वरीय संवाददाता. देवघर. झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर मंगलवार की सुबह केकेएन स्टेडियम से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रन फॉर झारखंड कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में पांच पुरुष व पांच महिला प्रतिभागी विजेता चुने गये. इससे पूर्व स्टेडियम में उपस्थित बच्चों, युवाओं व नागरिकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्य की एकता, अपनत्व व विकास की भावना को सुदृढ़ करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि खेल भावना, स्वास्थ्य जागरुकता व सामाजिक एकता को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि रन फॉर झारखंड हमें दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रगति की प्रेरणा देती है. सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम मिलकर अपने जिले और राज्य को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध और आदर्श बनाने में योगदान देंगे. कार्यक्रम के साथ ही उपायुक्त ने यह भी बताया कि 11 से 16 नवंबर तक जिले के विभिन्न स्तरों पर क्रमिक रूप से विविध आयोजन किये जायेंगे.बेहतर प्रदर्शन करने वाले बने विजेता
कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त ने मैमेंटो देकर सम्मानित किया. पुरुष वर्ग में सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में अजीत यादव, दीपक यादव, तारकेश्वर टुडू, अरविंद मरांडी, शंकर हांसदा, संजय यादव ( क्रमश: प्रथम से लेकर पांचवां ) के अलावा महिला वर्ग में जिया कुमारी, मनीषा राज, ग्रेसी टुडू, खुशबू कुमारी व जानवी कुमारी( क्रमश: प्रथम से लेकर पांचवां ) शामिल रहीं.मौके पर मौजूद थे
इस अवसर पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, डीइओ विनोद कुमार, डीएसओ संतोष कुमार सहित स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि व सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे.
हाइलाइट्स
*केकेएन स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ प्रतियोगिता *10 महिला व पुरुष प्रतिभागी बने विजेता, किये गये पुरस्कृत
*सामाजिक एकता को मजबूत करना*उपायुक्त ने बच्चों, युवाओं व नागरिकों को दी शुभकामनाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

