मधुपुर. शहर के डालमिया कूप स्थित पुलपार दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा समिति के सदस्यों ने सोमवार को बैठक की. बैठक में इस वर्ष होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह व दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इस वर्ष समिति के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूजा को विशेष आकर्षक और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी टीम का गठन किया गया, जिसमें अंकित लच्छीरामका को अध्यक्ष व गोपी वर्मन, संतोष शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि सचिव पद पर दीपक गुप्ता, सह सचिव कुणाल पांडेय, कोषाध्यक्ष रंजीत यादव व सह कोषाध्यक्ष अंकित शरण को बनाया गया. मीडिया प्रभारी गौरव जायसवाल व सह मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा को बनाया गया. पूजा संरक्षण समिति में संजय गुप्ता, सुभाष डालमिया, सुनील शर्मा, कमल मोदी, संजय खंडेलवाल, अटल मोदी, ओम कलबलिया व सुनील जायसवाल को शामिल किया गया. मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों में ध्रुव कुमार, सुनील मनोहर, विशाल शरण, दिलीप विश्वकर्मा, विकास शरण, कृष्ण खेड़िया, सीताराम रजवार, राजा बासफोड़, किशन मंडल, हार्दिक मोदी, आशीष मोदी, मुकेश महरा, रमेश कलबलिया, संजय खंडेलवाल को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

