13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल की नहीं चलने दी जायेगी दादागिरी: पूर्व मंत्री

डीएवी में बस सेवा चालू कराने को लेकर पूर्व मंत्री ने कोलियरी प्रबंधन के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

चितरा. चितरा कोलियरी के अधीनस्थ संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में पिछले चार माह से ठप पड़ी बस सेवा को अभिभावकों के आग्रह पर पुनः चालू कराने की दिशा में पहल करते हुए शुक्रवार को पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कोलियरी अतिथिशाला में एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ताराकांत मिश्रा, डीएवी प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी, यूनियन प्रतिनिधि बस ऑनर शामिल हुए. इस दौरान बस चालने के लिए इसीएल की ओर से निकाली गयी नयी निविदा में सेवा शर्तों के साथ बस किराया पर पुनर्विचार करते हुए किराया बढ़ाने की मांग बस मालिकों ने की. इस संबंध में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कोलियरी महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक से वार्ता के बाद उन्होंने ईसीएल मुख्यालय निदेशक (कार्मिक) को मोबाइल के माध्यम संबंधित समस्या से अवगत कराया व बस सुधार करने बात कही. इस संबंध में बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि डीएवी स्कूल में बस सेवा बंद रहने से बच्चों के साथ अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपनी बाइकों से बच्चों को डीएवी लाते हैं, जिसमें छात्र-छात्राएं दुर्घटना का भी शिकार भी हो रहे हैं, जो काफी गंभीर विषय है. कहा कि बस सेवा चालू कराने के लिए हमने इसीएल अधिकारियों से उच्चस्तरीय वार्ता की है, बहुत जल्द पुनः बस सेवा चालू होगी. कहा कि बस चलाने के लिए डीजल उपलब्ध भी कोलियरी प्रबंधन को ही देना है, इसपर भी बात की गयी है. साथ ही बच्चों का स्कूल बस किराया भी बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया था, उसे भी कम कर अभिभावकों को राहत देने की बात हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी का दो माह का बिल भुगतान नहीं किया गया है. जिससे ओबी उठाव का काम भी ठप पड़ा है. इसके लिए प्रबंधन को अविलंब बिल भुगतान करने पर दबाव दिया गया है. कहा कि चितरा कोलियरी में इसीएल की दादागिरी चलने नहीं दी जायेगी. सिंह ने कहा कि फिर से चितरा कोलियरी की पुरानी रौनक लौटेगी. इसके हमने पहल करना शुरू कर दिया है. मौके पर यूनियन नेता महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण महतो, नवल किशोर राय, संतोष महतो, वरुण सिंह, सुकुमार मंडल, बस ओनर राममोहन चौधरी, संजय मिश्रा, गिरधारी मंडल, गोपाल दत्ता, अक्षय दत्ता, दीपक दत्ता, बबलू महतो, कपिल मल्लिक, विनोद महतो, नरसिंह महतो, छोटेलाल टुडू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चितरा डीएवी में ठप पड़ी बस सेवा चालू कराने के लिए पूर्व मंत्री ने कोलियरी प्रबंधन के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel