सारवां. सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में सारवां और सोनारायठाढ़ी उपस्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि नीरज कुमार की ओर से एएनएम को अपने केंद्र क्षेत्र की गर्भवती माताओं, बच्चों के टीकाकरण की सूची को यू-विन एप पर ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया गया. वहीं, सहिया की ओर से किये गये सर्वे रजिस्टर का सत्यापन किया गया. मौके पर बीडीएम प्रशांत कुमार, एएनएम शर्मिला कुमारी, नूतन कुमारी, उषा कुमारी, ममता कुमारी, प्रेमलता, सविता मुर्मू, पूनम कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम यादव रूपा रावत सहित 29 स्वास्थ्य उपकेंद्रों की एएनएम ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

