मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख पदमनी देवी की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन को लेकर किया गया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास ने कहा कि गांव को मॉडल बनाने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना पड़ेगा. एसबीएम के साथ-साथ 15वें वित्त व मनरेगा के साथ अभिशरण से क्रियान्वयन होना है. इसी तरह जल जीवन मिशन में मुखिया और पंचायत सेवकों का सहयोग जरूरी है. कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए एसबीएम के साथ साथ 15वें वित्त, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, नगर परिषद सबके अभिशरण की आवश्यकता है. सामुदायिक स्तर पर सरंचना का निर्माण एसबीएम व 15वें वित्त को 70:30 के अनुपात में तथा व्यक्तिगत निर्माण मनरेगा से किया जाना है. महावारी स्वच्छता हेतु भष्मक का निर्माण 15वें वित्त से होना है. गांव मे शौचालय, नाडेप, सोकपिट, वर्मी कंपोस्ट, गोबरगैस निर्माण, कचरा शेड व कचरा वाहन का संचालन 15वें वित्त के पंचायत, प्रखंड व जिला परिषद के टाइड फंड की 60 प्रतिशत राशि खर्च होनी है. इन तीनों स्तर की राशि व्यय करने के लिए नोडल पेयजल विभाग को बनाया गया है. उन्होंने अबुआ आवास, 15वें वित्त और मनरेगाकर्मियों को पेयजल विभाग के साथ मिलकर लक्ष्य पूर्ण करने को कहा. प्रखंड में लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ विकास कुमार, नवनीत कुमार, सहायक अभियंता आशुतोष, कनीय अभियंता चंदन सिंह, अमरेंद्र कुमार के अलावा सीडीपीओ व प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है