मधुपुर. शहर के कोर्ट मोड़ स्थित एक निजी होटल सभागार में रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षक सरयू प्रसाद की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी की घोषणा किया गया. इसमें सर्वसम्मति से 21 कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी का चयन किया गया. समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष के रूप में शशि कुमार दास को चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष संतोष दास, सचिव राजेंद्र दास, उपसचिव विक्की मेहरा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार समेत मीडिया प्रभारी टिंकू कुमार दास को चुना गया. इस दौरान कमेटी के विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि महीना के प्रत्येक अंतिम रविवार को बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें एक महीने के दौरान किये गये जनहित के कार्य का समीक्षा करते हुए आगे के रूपरेखा तैयार किया जायेगा. इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष शशि कुमार दास ने कहा कि अनुसूचित संघर्ष समिति का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. समाज के उत्थान के लिए सभी को साथ लेकर चलने का वे संकल्पित रहेंगे. मौके पर आनंदी प्रसाद दास, गंगा राम दास, अरुण मेहरा, गोपाल दास, राजेंद्र दास, अजीत मेहरा, कैलाश दास, सुनील दास, बाबूचंद दास, प्रदीप दास, राजेश कुमार दास, सचिन रजवार, महेंद्र दास, विकास दास, कुंदन दास, मौसम दास, मंटू दास, बबलू आदि मौजूद थे. ————– अनुसूचित जाति संघर्ष समिति का पुनर्गठन को लेकर हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है