संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला, 2026 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा दीर्घकालिक अवधी वाले कार्याें की तैयारियों सहित व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी, परिवहन विभाग, विभाग, भवन प्रमंडल विभाग, एनएच, बिजली आपूर्ति, पीडब्ल्यूडी सहित बाबा मंदिर से जुड़े विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को श्रावणी मेला की शुरुआत से पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बैठक में मेला से जुड़े सभी रूटलाइन में आने वाले बिजली के खंभे की शिफ्टिंग का कार्य समय पर करने को कहा गया. पीएचइडी व नगर निगम को पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगहों को चिन्हित कर शौचालय काॅम्प्लेक्स निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को खिजुरिया गेट से दर्शनीय मोड़ तक श्रद्धालुओं को सुरक्षित ले जाने के लिए फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की तैयारी से संबंधित प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मंदिर के टी-पॉइंट, क्यू काॅम्प्लेक्स, क्लॉक रूम, सीसीटीवी लगाने आदि की तैयारी की भी समीक्षा की. इस मौके पर एसपी सौरभ, डीएफओ अभिषेक भूषण, नगर आयुक्त रोहित कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, एसडीओ रवि कुमार, मधुपुर एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार आदि थे. हाइलाइट्स डीसी ने श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर की बैठक मेला क्षेत्र की सड़कों के साथ शेड, टॉयलेट, काॅम्प्लेक्स व विश्रामालय की सुविधा समय से पहले होगी दुरुस्त स्वास्थ्य, बिजली व पेयजल की सुविधा बेहतर होगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

