30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ का मुनाफा अर्जित करेगा को-ऑपरेटिव बैंक : चेयरमैन

झारखंड राज्य सहकारी बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने शनिवार को देवघर में पांच शाखा प्रबंधकों के साथ को-ऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में बैठक की. बैठक में बैंक शाखाओं के चालू वित्तीय वर्ष 2024-2025 की कार्ययोजना की समीक्षा की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, देवघर : झारखंड राज्य सहकारी बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने शनिवार को देवघर में पांच शाखा प्रबंधकों के साथ को-ऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में बैठक की. बैठक में बैंक शाखाओं के चालू वित्तीय वर्ष 2024-2025 की कार्ययोजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान जमा वृद्धि योजना, ऋण वितरण योजना, एनपीए खाता से ऋण वसूली, बैंक द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की नयी योजनाओं सहित सीनियर सीटिजन बचत योजना, हमारी बिटिया समृद्धि योजना आदि के संचालन व उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान कहा गया कि सारठ व मोहनपुर को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जमा वृद्धि योजना व एनपीए खाता से वसूली का लक्ष्य काफी पीछे पाया गया. चेयरमैन ने निर्धारित लक्ष्य से पीछे चलने वाली शाखाओं के प्रबंधकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपनी शाखा के लक्ष्य को अवश्य रूप से प्राप्त करें. चालू वित्तीय वर्ष में मुख्यालय द्वारा निर्धारित 100 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित करने में शाखाओं को अपना योगदान देना है. चालू वित्तीय वर्ष में पूरे राज्य में को-ऑपरेटिव बैंक को 100 करोड़ रुपये मुनाफा अर्जित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं में को-ऑपरेटिव बैंक की भागीदारी के साथ बढ़-चढ़ कर कार्य करना है. बैठक में शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार, आशीष कुमार मांझी, विश्वजीत कुमार, अमित आनंद, कुमार गौरव, जवाहरलाल शर्मा, शिवराम हेम्ब्रम, राहुल कुमार, चंद्रशेखर सिंह, मुरारी मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel