10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीकारकण कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई : डॉ अरुण

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की मासिक समीक्षात्मक बैठक

करौं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने की. बैठक में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी व एएनएम का माह अक्तूबर के भौतिक कार्यों का प्रतिवेदन जमा लिया गया. साथ ही माह अप्रैल 25 से अक्तूबर 25 तक के एनसीडी, टीकाकरण, राष्ट्रीय कार्यक्रम, कुपोषण जांच व अन्य भौतिक कार्यों के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की एजेंडावार समीक्षा की गयी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध निश्चित कार्रवाई की जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी को अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रत्येक माह कम से कम एक बार सहिया एवं सहिया साथी के साथ बैठक आयोजित करने तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों पर चर्चा करने का आदेश दिया. सभी एप्प पर समय डाटा इंट्री का आदेश दिया गया. बैठक में बीडीएम अमित कुमार ने अनमोल, एनसीडी एवं यू-विन पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री एवं टीकाकरण संबंधी आंकड़ों के शत-प्रतिशत संधारण का प्रशिक्षण विस्तारपूर्वक दिया. मौके पर एमटीएस डब्लू यादव, सुनील टुडू, फरहा अदीबा, रौशनी कुल्ला, आर्यन वर्मा, राज, रवि कुमार, बबिता कुमारी, सुनीता शैली, जुली कुमारी, पूनम लता, रीता कुमारी, रश्मि रंजन, मनोरमा देवी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की मासिक समीक्षात्मक बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel