वरीय संवाददाता, देवघर . जिला क्रिकेट संघ के सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार के मुकाबलों में दर्शकों का काफी उत्साह देखने को मिला . केकेएन स्टेडियम में साईं-ए ने कचहरी क्रिकेट क्लब को 187 रनों से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं-ए ने 35 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाये. अनिकेत शर्मा ने 13 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली. कचहरी की टीम 18.5 ओवर में 110 रन बनाकर सिमट गयी. गेंदबाज सचिन यादव ने चार विकेट लिए और साईं-ए की जीत सुनिश्चित की. जसीडीह के चटर्जी मैदान में अंडर-14 ग्रुप का सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहला सेमीफाइनल मैच एबी क्रिकेट क्लब व एमसीए रेड के बीच खेला गया, जिसमें एमसीए रेड ने छह विकेट से जीत दर्ज की. बल्लेबाज शोएब ने 41 रन बनाये व रईस ने दो विकेट झटके. दूसरे सेमीफाइनल में वीएसए येलो ने 175 रन बनाने के बाद कैंब्रिज वन को 55 रनों से हराया. वीएसए येलो के हर्षित ने 60 व दिव्यांशु ने 59 रन बनाये. कैंब्रिज की पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गयी. मैच में वीएसए के यश यादव ने तीन विकेट, जयराम व कृष्णा ने दो विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिला दी. मैच में अंपायरिंग व स्कोरर की भूमिका अभिषेक कुमार, सत्य जगत, कुमार सुमित, खुशहाल शेख, अभिषेक भोक्ता व शैलेश राय ने निभायी. ॰केकेएन स्टेडियम व जसीडीह के चटर्जी मैदान में लीग के हुए मुकाबले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

