मारगोमुंडा. झारखण्ड अधिविद्य परिषद् की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई. मारगोमुंडा में मैट्रिक परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाये गये है, जिसमें प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक संचालित किया गया. प्रथम पाली में चल रही मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने संस्कृत विषय की परीक्षा दी, जिसमें यूएचएस पंदनियां में 94 प्लस टू विद्यालय मारगोमुंडा में 48 मध्य विद्यालय मारगोमुंडा 32 छात्र शामिल हुए. तीनों केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहे. परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार भुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने केंद्रों का जायजा लिया. मौके पर बीडीओ ने वीक्षकों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है