7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जसीडीह में लगी भीषण आग, गांव को खाली कराया, ट्रेनों को हटाया, देखें Video

Massive Fire in Jasidih: देवघर के जसीडीह में झाड़ियों में लगी भीषण आग खतरे को देखते हुए अग्निशमन के सारे फीचर ऑन कर दिये गये हैं. पास के गांव को खाली करा लिया गया है.

Massive Fire in Jasidih| देवघर, आशीष/निषिद्ध : देवघर शहर से सटे जसीडीह में झाड़ियों में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. खतरे को भांपते हुए पास के गांव को खाली करवा लिया गया है. जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को वहां से हटा दिया गया है. बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग बढ़ गई है.

जसीडीह में भीषण आग.

डिपो से कुछ दूरी पर झाड़ियों में कुछ पाइप रखी है, जो जलने लगी है. आग पर काबू पाने के लिए आग को बुझाने की तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं.

जसीडीह में लगी भीषण आग की वजह से संथालडीह गांव को खाली कराया गया.

देवघर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कर्मचारी पहुंचे

सूचना मिलते ही देवघर से अग्निशमन विभाग के दमकल और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. खतरे की आशंका को देखते हुए डिपो के पास के संथालडीह गांव को खाली करा लिया गया है. लोगों को दूर हटा दिया गया है.

Massive Fire In Jasidih Near Io Terminal
जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के पास लगी है भीषण आग.

पेट्रोलियम पदार्थों तक अभी नहीं पहुंची आग

अभी पेट्रोलियम पदार्थ तक आग नहीं पहुंची है. आग की लपटें गोदाम तक पहुंचने लगी है. इसलिए सेफ्टी के सारे फीचर ऑन कर दिये गये हैं. दमकलकर्मियों ने कहा है कि जल्द ही आग पर काबू कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

18 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां देखें

Bank Strike: झारखंड में 23-25 तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपने काम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel