21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर-मधुपुर विद्युत प्रमंडल में कई ट्रांसफाॅर्मर जले, अंधेरे में ग्रामीण इलाके

देवघर और मधुपुर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बिजली संकट गहरा गया है. आधा दर्जन ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से इलाके में आपूर्ति बाधित हो गयी है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना कर रहा है.

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर और मधुपुर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बिजली संकट गहरा गया है. आधा दर्जन ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से इलाके में आपूर्ति बाधित हो गयी है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना कर रहा है. उमस भरी गर्मी के बीच देवघर प्रमंडल अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बीचगढ़ा पंचायत महियामोह, महियामोह गिद्धावरण व गादी बेहंगा सहित हरकट्टा गांव, मधुपुर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के पालोजोरी प्रखंड के लखनपुर नीचे टोला तथा सारठ प्रखंड के खैरा बगडबरा आदि ग्रामीण इलाकों के 25 केवी के ट्रांसफाॅर्मर कई दिनों से जले हुए हैं. इस कारण संबंधित गांवों में अंधेरा छाया हुआ है. वहीं किसानों की सिंचाई और छोटे व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में बीचगढ़ा पंचायत की मुखिया सुलेखा देवी ने बताया कि पंचायत के कई गांवों में ट्रांसफाॅर्मर जलने से कई दिनों से लगातार बिजली कटौती हो रही है, लेकिन विभाग से संतोषजनक समाधान अब तक नहीं मिल पाया. बिजली आपूर्ति बाधित होने से दुकानदारों, वर्कशॉप संचालकों और अन्य व्यवसायियों की हालत खस्ता हो रही है, जिन परिवारों की आजीविका बिजली पर निर्भर है, वे सबसे अधिक प्रभावित हैं. बिजली विभाग ने खराब हुए ट्रांसफाॅर्मरों के प्रतिस्थापन का कार्य शुरू कर दिया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भारी संख्या में ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से मरम्मत और आपूर्ति कार्य में समय लग रहा है. बावजूद इसके अगले कुछ दिनों में आपूर्ति को सामान्य बनाने का आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel