मारगोमुंडा. महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के भंडारो, मारगोमुंडा, पंदनियां समेत अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी देखी गयी. इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंचते रहे. शिवालयों में दिनभर भीड़ रही. महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गयी. महिलाएं दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा के फूल से बाबा भोलेनाथ पर अर्पण कर पूजा अर्चना करते हुए उन्हें खुश करने में लगे हुए रहे. पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं ने सुख समृद्धि और लंबी उम्र की कामना बाबा भोलेनाथ से किया. पंडित त्रिपुरारी झा, दयानंद मिश्रा, जयराम राजहंस, मंटू पांडेय, विकास पांडेय, पवन मिश्रा, मृत्युंजय झा आदि ने भंडारो शिवालय में पूजा अर्चना संपन्न कराया. मौके पर पुजारी ने कहा कि आज के दिन जो भक्ति भाव से बाबा की पूजा अर्चना करेंगे उनके सभी मनोकामना पूर्ण होंगे आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरान श्रीमद्भागवत सरस कथा का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है