24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर कैंप में बच्चों ने नेतृत्व कौशल के सीखे गुर

मधुपुर के केला बागान स्थित पीएम श्री तिलक कला मध्य विद्यालय परिसर में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित

मधुपुर. शहर के केला बागान स्थित पीएम श्री तिलक कला मध्य विद्यालय परिसर में चल रहे चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न गतिविधि में बच्चों ने भाग लिया. शिविर में शारीरिक साक्षरता, शारीरिक संतुलन, नियंत्रण, रचनात्मकता, टीमवर्क और समस्या समाधान की क्षमता विकसित पर जानकारी दी गयी. बच्चों द्वारा स्वयं बनाए गए खेल पासपोर्ट, खेल सामग्री बनाया गया. जुंबा क्लास में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. चित्रांकन में अमित दे ने विद्यार्थियों को रचनात्मक चित्रकला सिखाई व हर्षिता ने बच्चों को अभिनय और गीत के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करना सिखाया. ग्रीष्मकालीन शिविर न केवल बच्चों के शारीरिक विकास पर केंद्रित है, बल्कि उनकी रचनात्मकता, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का प्रयास किया गया. चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को नयी स्किल्स सीखने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्राप्त होगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं मौजूद थे. मौके पर पंकज पीयूष, सुनीता कुमारी, अमित कुमार दे समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे. —————— मधुपुर के केला बागान स्थित पीएम श्री तिलक कला मध्य विद्यालय परिसर में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधि आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel