वरीय संवाददाता, देवघर. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान(डायट), जसीडीह में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सह जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार के निर्देशन में हुआ. प्रतियोगिता की शुरूआत प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कुमारी व संकाय सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिले के सभी 10 प्रखंडों के छात्रों ने भागीदारी की. प्रत्येक टीम को छह मिनट की प्रस्तुति का समय दिया गया. प्रतियोगिता के विषयों में स्वस्थ बढ़ना, जेंडर समानता, सोशल मीडिया व इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग, स्वस्थ जीवनशैली, पोषण व स्वास्थ्य स्वच्छता शामिल थे. छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से सामाजिक विषयों पर सकारात्मक संदेश दिया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन महेशमारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय शंकर ठाकुर और बुनियादी ठाढ़ी के संगीत शिक्षक प्रभाकर कुंजिलवार ने किया. मंच संचालन डॉ. परशुराम तिवारी व डॉ. इति कुमारी ने निभाया और धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार सिंह ने किया. वहीं, कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय, मधुपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पालोजोरी की छात्राओं ने तथा तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मोहनपुर की छात्राओं के नाम रहा. विजेता प्रतिभागियों को मेमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सदस्य शोभा कुमारी, अनुभूति, रीना कुमारी, सविता, गजानन राय, आत्माराम प्रसाद, राज मंगल शर्मा, दयानंद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षाविद उपस्थित थे. ॰जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में मधुपुर रहा प्रथम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

