मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ अजय कुमार दास ने मनरेगा योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों से प्रत्येक ग्राम पंचायत में चल रही मनरेगा योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करें. साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरों को शत-प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया. बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति को गति देने और सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम पांच योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाये. साथ ही विकास योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरे करे. मौके पर विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है