23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चापानल खराब होने से गहराया पेयजल संकट

मधुपुर की पथलजोर पंचायत के रहमत नगर के भीषण जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

मधुपुर. प्रखंड की पथलजोर पंचायत के रहमत नगर के ग्रामीण भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में लाखों की लागत से जल नल योजना प्रारंभ किया गया है. पर यह प्रारंभिक काल से ही बेकार साबित हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा है. रहमतनगर टोले की आबादी करीब 100 घरों की है. कई लोगों ने पानी की व्यवस्था निजी रूप से कर लिया है. पर गरीब लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. टोले में दो सरकारी चापानल है. ग्रामीण महिला सबेरा बीवी ने दो दिन पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संबंध के रविंद्र कुमार को टोले के दो चापानल खराब होने की सूचना दी है. महिला ने ग्रामीणों के जल संकट से भी अवगत कराया है. फोन पर सूचना देने के बाद अभियंता ने ग्रामीण महिला को बताया कि अभी पाइप नहीं है, पाइप मिलेगा तो चापानल बनेगा. ग्रामीण सरकारी विद्यालय या किसी निजी घर से पीने, नहाने धोने का पानी ले रहे है. ग्रामीणों ने कहा कि महिलाओं को पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टोले का दोनों चापानल बेकार पड़ा है. चापानल को विभाग जल्दी ठीक कराये. सुबह उठकर पानी की चिंता हो जाती है. पानी के लिए भटकना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel