प्रमुख संवाददाता, देवघर . डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में शनिवार को “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान मोहनपुर, मारगोमुंडा और सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में वाहन चालकों को तेज गति से गाड़ी चलाने के खतरे और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्हें बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, शराब पीकर या मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, रैश ड्राइविंग और ओवरटेक से बचना जरूरी है. अधिकारियों ने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ सड़कों पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हर चालक को जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. मौके पर मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार झा, सुभाष तिग्गा, प्रथम कुमार रजवार, सड़क सुरक्षा कर्मी, पुलिस बल व अन्य कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे. विभाग ने आगामी दिनों में भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के जनजागरुकता अभियान जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

