16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कमीशन को लेकर आंदोलन की तैयारी में एलपीजी वितरक, पहले दिन लगाया काला बिल्ला

आठ नवंबर से देश के सभी वितरक अपना कारोबार बंद कर देंगे. एलपीजी वितरकों ने कमीशन वृद्धि की मांग को लेकर शनिवार को डीसी के नाम एसी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं.

संवाददाता, देवघर. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन अपने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में है. एलपीजी वितरकों ने कमीशन वृद्धि की मांग को लेकर शनिवार को डीसी के नाम एसी को ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि वर्ष 2019 के बाद से अब तक उनके कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. वितरकों का कहना है कि बढ़ती महंगाई और परिवहन लागत के बावजूद उनके कमीशन में वृद्धि नहीं की गयी है. एसोसिएशन ने एलपीजी वितरण पर 75 रुपये प्रति सिलेंडर कमीशन की वृद्धि की मांग की है. एसोसिएशन ने बताया कि इस संबंध में 17 अक्तूबर को राज्यस्तरीय बैठक में सभी जिला अध्यक्षों और सदस्यों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. 24 अक्तूबर से सभी एलपीजी वितरकों ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया, जबकि 29 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. चरणबद्ध आंदोलन के तहत छह नवंबर को “नो मनी, नो इंडेंट” अभियान के तहत कोई भी एलपीजी वितरक लोडिंग या भुगतान नहीं करेगा. वितरकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी तो आठ नवंबर से देश के सभी वितरक अपना कारोबार बंद कर देंगे. इस दौरान सरकार द्वारा गठित समिति की सिफारिशों को अब तक लागू नहीं किये जाने पर भी वितरकों में गहरी नाराजगी है. देवघर से आंदोलन करने वालों में बाबा इंडेन से अशोक कुमार, राउत इंडेन से रमेश राउत, अन्नपूर्णा एचपी गैस से रामेश्वर चक्रवर्ती सहित मॉडर्न एंटरप्राइजेज, बृजधाम इंडेन, शिवम् इंडेन, ब्लू फ्लेम गैस एजेंसी के प्रतिनिधि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel