मधुपुर. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक तीन के तहत गृह आवंटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी यामुन रविदास द्वारा किया गया. इस समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक तीन अंतर्गत कुल 120 फ्लैटों का निर्माण नावाडीह भेड़वा में किया गया है. आवंटन समारोह में कुल 10 लाभुकों ने भाग लिया. लाभुकों का गृह आवंटन में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तहत फ्लैटों का आवंटन किया गया. इस अवसर पर सीओ ने कहा कि सभी लाभुकों को इस योजना का लाभ मिला है. सभी इसका लाभ उठाये, जिनको जिनको आवास मिला है, अगर वे उस आवास में नहीं रहते है या किसी दूसरे को रहने को देते है. इस क्रम में गलत पाये जाते है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू व अनुमंडल कार्यालय से प्रतिनियुक्त कर्मी संजय राय, योजना के नोडल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, कार्यालय के कर्मी भूपेंद्र कुमार भगत, मिथुन रवानी, मो अशफाक, संजय कुमार, सदानंद राउत, अमरजीत पासवान, जयलाल, मनीष राउत, मो औरंगजेब, मो नवाज आदि मौजूद थे. ——————— प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 120 फ्लैट की लॉटरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है