पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के बगदाहा में लगातार दूसरे वर्ष भगवान गणेश की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है. पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर कमेटी के सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बगदाहा गणेश पूजा कमेटी के बैनर तले पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है. पूजा के पहले दिन सैकड़ों लोगों ने प्रथम पूज्य गणेश भगवान की पूजा-अर्चना व दर्शन किया. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूजा में यजमान के रूप में रवींद्र कुमार यादव व आचार्य आलोक कुमार मिश्र व सरयू पांडे की देख-रेख में पूजा संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

