11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर में लोगों को मिली कानून की जानकारी

डालसा के बैनर तले आयोजित हुआ विधिक जागरुकता शिविर

पालोजोरी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन डालसा के बैनर तले रेलवे मजिस्ट्रेट जुलियन आनंद टोप्पो की अध्यक्षता में की गयी. इसमें लोगों को कानून की जानकारी दी गयी. शिविर में रेलवे जज जुलियन आनंद टोप्पो के अलावे डालसा के सदस्य सीएलएडीसी सज्जन कुमार मिश्रा लोगों को बाल श्रम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, महिला यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध से बचाव, दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य कई तरह के कानून की जानकारी दी. साथ ही गरीब असहाय व एसटी एससी समुदाय के लोगों को डालसा केे ओर से मुफ्त में मिलने वाले कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया. शिविर में योग्य लाभुकों को विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रधान मंत्री आवास 3, अबुआ आवास 4, एक व्हील चेयर, सर्वजन पेंशन योजना 4 व 12 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल कीट दिया गया. मौके पर सीओ कृष्ण सिंह मुंडा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, बीपीओ नारायण मंडल, प्रभारी बीपीआरओ सुभाष चंद्र राय, पालोजोरी व खागा थाना प्रभारी के अलावा पीएलवी ओम प्रकाश मंडल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel