प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर मधुआगढ़ा के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुमका जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के झूमा पाटजोटी निवासी सोनेलाल मुर्मू (34) के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. इस घटना के बाद ओवरब्रिज निर्माण के दौरान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ, जब मजदूर ब्रिज के ऊपरी हिस्से पर काम कर रहा था. अचानक असंतुलित होकर वह नीचे रखे पत्थर पर गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर रूप से चोटें आयीं. आनन-फानन में अन्य मजदूरों ने उसे उठाकर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन देवघर-रोहिणी बाइपास रेल लाइन में स्थान पर रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. ब्रिज का काम करीब आधा पूरा हो गया है. रविवार की सुबह मजदूर सोनेलाल मुर्मू ब्रिज के ऊपर चढ़ कर काम कर रहा था. इसी दौरान वह असंतुलित हो गया और नीचे रखे पत्थर पर गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे देख कर अन्य मजदूरों ने हो-हल्ला किया. इसके बाद आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसे उठा कर अस्पताल ले गया. जहां उसकी मौत हो गयी. अस्पताल द्वारा इसकी सूचना बैधनाथधाम ओपी को दी गयी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. हालांकि घटना की सूचना जसीडीह थाना को नहीं दी गयी है. लोगों का कहना है कि ब्रिज निर्माण स्थल पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है. कर्मियों को सुरक्षा यंत्र जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट आदि नहीं दिये गये हैं. घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गयी है. मृतक अपने घर में कमाने वाले अकेला सदस्या था, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

