10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

खेलो झारखंड प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बीइइओ विनोद कुमार तिवारी, बीपीओ मो. ताहिर हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर बीइइओ तिवारी ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह खेल का आयोजन किया गया है. प्रखंड स्तर में सफल हुए प्रतिभागियों को जिला से राज्य स्तर तक खेलने का अवसर छात्रों को मिलेगा. प्रतियोगिता में कबड्डी, ऊंची व लंबी कूद, 200 से 800 मीटर तक की दौड़, खो-खो समेत अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया. विभिन्न स्कूलों के अंडर- 14, अंडर- 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर तिलक कला की प्राचार्या सुनीता कुमारी, प्रखंड साधन सेवी धीरेंद्र महतो, संकुल साधन सेवी असलम नजीर, दिनेश्वर किस्कू, सुनीता बाऊरी, राजेंद्र वर्मा, मो. इशहाक, रजा फरीदी, शिक्षक गौतम कुमार सिंह, मो. शमशेर, मो. एजाज अहमद, दुःखहरण राम, बिंदा कुमारी, मो. अफरोज, स्नेहा कुमारी, जयशंकर सिंह, नकुल पंडित, सुनीता कुमारी, बिनोद कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel