सारवां. प्रखंड क्षेत्र के वनवरिया बनडबरा गांव में नवनिर्मित काली मंदिर व वेदी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसके लिए पंडित संजय पांडे व पुजारी गोविंद वर्मा, शांति देवी की देखरेख में धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न गांवों का परिक्रमा करते हुए तीन किलोमीटर दूर दासडीह अजय नदी घाट पहुंची. जहां पंडितों द्वारा 135 कलश का पूजन कर मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया. कलश को महिलाओं व कन्याओं ने माथे पर रखकर मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां मंदिर के चारों और रखा गया. समिति सदस्यों ने बताया कि सात दिवसीय अनुष्ठान के तहत 7 को अखंड हरिनाम कीर्तन 8, 9 को चंडी पाठ, 10 को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति होगी. वहीं, संचालन में समाजसेवी चिरंजीव यादव, दिलीप वर्मा, सुशील वर्मा, गौतम वर्मा, निताय वर्मा, वरुण वर्मा, नकुल वर्मा, त्रिपुरारी वर्मा, पंचू वर्मा आदि ने अहम योगदान दिया. —————- नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है