सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के झारखंड राज्य बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता वार्डन करुणा राय ने की. मौके पर वार्डन ने कहा कि आज देश की बच्चियां शिक्षा के बल पर आसमान में उड़ने लगी हैं. बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग करें. वहीं वार्डन ने कहा कि सरकारी छुट्टी के अलावा बच्चियों को अन्य छुट्टी नहीं दी जायेगी. वहीं, जिप सदस्य राजीव कुमार ने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. मौके पर जिप सदस्य राजीव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, वार्डन करुणा राय, सहायक शिक्षिका खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, माला कुमारी, सोनिया कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

