चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरा-जामताड़ा मुख्य पथ पर खैरबनी गांव के निकट संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें अवैध कोयला लोड 8 बाइक समेत करीब 30 क्विंटल कोयला जब्त किया गया. इस कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप का माहौल देखा गया. दरअसल, ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ व चितरा पुलिस द्वारा अवैध कोयला ढुलाई के खिलाफ रविवार को संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान जब्त सभी बाइक चितरा थाना को सुपुर्द किया गया एवं कोयले का वजन कराने के बाद कोलियरी के कोल डंप जमा किया गया. इस छापेमारी टीम में चितरा थाना के एएसआई निर्भय कुमार सिंह व सशस्त्र बल, ईसीएल सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार, सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे. हाइलार्ट्स : संयुक्त छापेमारी अभियान से चितरा में हड़कंप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

