मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के धमनी कुशमाहा मुख्य पथ पर ताराजोरी गांव के निकट मालवाहक पिकअप वैन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार कुशमाहा की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. इस दौरान धमनी की ओर से आ रहे मालवाहक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया. बाइक सवार की पहचान 27 वर्षीय सुभाष यादव जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर निवासी के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया. जबकि पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है