वरीय संवाददाता, देवघर .जम्मू कश्मीर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने देवघर कोर्ट से प्राप्त ट्रांजिट रिमांड के आधार पर कुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार युवक को अपने साथ ले गयी. जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव से गिरफ्तार उक्त युवक पर 90000 रुपये की साइबर ठगी का आरोप है. इस संबंध में वर्ष 2016 में जम्मू कश्मीर के एक थाने में केस दर्ज किया गया था, तब से उक्त आरोपित युवक फरार चल रहा था. उसी आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को कुंडा थाने के सहयोग से बांधडीह में छापेमारी की और आरोपित मनोज को गिरफ्तार किया. इसके बाद जम्मू कश्मीर की छापेमारी टीम के एसआइ ने मनोज को अनुसंधान के लिये साथ लेने जाने के लिये देवघर कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल की थी. उस आधार पर गुरुवार को कोर्ट से स्वीकृत टांजिट रिमांड के बाद जम्मू कश्मीर की पुलिस ने आराेपित को साथ ले गयी. जम्मू-कश्मीर की पुलिस दो दिनों से यहां कैंप कर रही थी. इससे पहले बुधवार को टीम देवघर पहुंची तो एसपी कार्यालय से संपर्क किया और मामले की जानकारी देने के बाद सहयोग मांगा. वहीं स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई जगह छापेमारी भी की थी. जम्मू पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को आरोपी का लोकेशन मिला था और उसके कुंडा थाना क्षेत्र के बांधडीह में होने की सूचना मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है