सारठ. वार्षिक गणेश महोत्सव को लेकर जागृति मंच ने तैयारी पूरी कर ली है. जागृति मंच की ओर से इसबार भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर की थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. वहीं, पांच दिवसीय चलने वाले गणेश महोत्सव के प्रथम दिन 27 अगस्त को पूजन व प्रसाद वितरण, 28 अगस्त 9 बजे पूजा, हवन व कन्या भोजन व कलश विसर्जन, संध्या समय भजन संध्या, झांकी एवं हास्य कला कार्यक्रम, 29 अगस्त को 3 बजे शिव चर्चा एवं बाल प्रगियोगिता, 30 अगस्त को मटकी फोड़ एवं शाम में महाराज चंदन जी द्वारा भव्य कीर्तन कार्यक्रम तथा 31 अगस्त रविवार 11 बजे तेहरी प्रसाद वितरण व संध्या समय गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. पांच दिवसीय चलने वाले गणेश महोत्सव की तैयारी में स्थानीय वर्मा टोला के युवकों ने तैयारी पूरी कर लोगों के स्वागत में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

