प्रमुख संवाददाता, देवघर . विकास भवन देवघर के सभागार में मंगलवार को आयकर विभाग की ओर से आयकर में ट्रस्ट, एनजीओ, सामाजिक संगठनों को मिलने वाली छूट को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रस्ट व अन्य छूट प्राप्त संस्थाओं, चार्टर एकाउंटेंट, अधिवक्ताओं व सामाजिक संस्थाओं के बीच जागरुकता फैलाना था. कार्यशाला में आइटीओ( छूट ) धनबाद राजीव रंजन झा ने आयकर विभाग की समाज और देश के विकास में भूमिका व एक्ट से संबंधित धाराओं, प्रावधानों में करदाताओं को होने वाली परेशानियों व उनके निराकरण के बारे में बताया. कहा कि आयकर में छूट की बारीकियों को समझें और दिये गये प्रावधानों पर अमल करें. ऐसा कर आप डिफाल्टर होने से बच सकते हैं.
पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से दी जानकारी
मौके पर आइटीओ ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 12 ए, 12एए, 12बी, 80जी, 10 (23सी), ट्रस्ट व आइटी का रजिस्ट्रेशन, 10बी, 10 बीबी, आयकर विवरणी को समय से फाइल करने महत्व को समझाया. उन्होंने 119(2) में विलंब के लिए क्षमा के प्रावधानों की बारीकियों की भी जानकारी दी. अधिकारियों ने आयकर के छूट से संबंधित अन्य धाराओं, प्रावधानों में करदाताओं को आने वाली परेशानियों व उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा की. कार्यशाला में विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने सवाल किये, जिसका आइटीओ ने जवाब दिया. संचालन धनबाद के आयकर निरीक्षक धनंजय शर्मा ने किया.
कार्यक्रम में ये सभी हुए शामिल
: कार्यशाला में आयकर अधिकारी देवघर राज कुमार सिंह, आइटीओ टीडीएस मुन्ना कुमार राम, आयकर निरीक्षक अनिल कुमार, एनजीओ के भूदेव दास, चेतना विकास के कुमार रंजन, दिलीप तिवारी, सीओ रवि शेखर, पप्पू कुमार, सच्चिदानंद मंडल, दामोदर यादव, गोपाल मंडल, नकुल मंडल, संत लाल यादव, सुनील तिवारी, सीओ मनीष कुमार, बीएन मिश्रा, सीए सुमन सौरभ, आशीष ठाकुर, चंदन कुमार, गोपाल प्रसाद चौधरी, अनुप, रोशन मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.*टैक्स में छूट की बारीकियों को समझें, दिये गये प्रावधानों पर अमल करें : राजीव रंजन झा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है