चितरा. चितरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में तीन-दिवसीय स्काउट्स एवं गाइड्स की शुरुआत सोमवार को हुई. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं सेवाभाव विकसित पर जोर दिया गया. इसके तहत कैंपिंग, समाजसेवा और साहसिक गतिविधियां शामिल हैं. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्यपाल व राष्ट्रपति से मुलाकात करने का अवसर मिल सकता है. इस प्रतिष्ठित संस्था का मुख्यालय दिल्ली में है और पूरे भारत में इसकी शाखाएं एवं राज्य इकाइयां है. यह विशेष प्रशिक्षण क्षेत्रीय प्रशिक्षण कमिश्नर मनोज कुमार तिवारी व चंदन गुप्ता डीओसी, देवघर की ओर से दिया जा रहा है. इस अवसर पर मनोज तिवारी ने बताया की हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स सर्टिफिकेट के बहुआयामी फायदे हैं, जो छात्रों को जीवनोपयोगी कौशल जैसे प्राथमिक उपचार के अलावा सरकारी नौकरियों में कोटा का भी लाभ दिलाते हैं. वहीं, प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने दोनों प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था की स्थापना 26 नवंबर 1998 को हुई थी. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबों एवं परीक्षाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि ये हमारे मन, बुद्धि व चरित्र के अंदर भी गुणात्मक सुधार लाने का काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि एक अनुशासित छात्र ही कल एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनेगा. यह जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी. हाइलार्ट्स : चितरा डीएवी में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

