करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय परिसर स्थित संकुल कार्यालय में बुधवार को संकुल के अधीन 21 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय ने की. बैठक में मध्याह्न भोजन, ई-विद्या वाहिनी, ड्रॉप आउट बच्चे, शिक्षकों के नियमित विद्यालय आने-जाने, शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, उपस्थित विवरणीय समय पर जमा करने आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में संकुल साधन सेवी राकेश राय ने सभी शिक्षकों से कहा कि प्रत्येक महीने के 27 व 28 तारीख तक शिक्षक अपनी उपस्थिति विवरण कार्यालय में जमा करें. बैठक में अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. बैठक में समग्र शिक्षा परियोजना द्वारा मांगे जाने वाली रिपोर्ट समय पर जमा किये जाने का निर्देश दिया गया. शिक्षक रोजाना छात्र उपस्थिति एसएमएस के माध्यम से भेजने का कार्य करें. मौके पर बहामुनी, पुष्पा देवी, अमरनाथ चौधरी, जर्मन तुरी, ओम प्रकाश सिंह, शैलेंद्र मरांडी, सुरेश दास, महेश प्रसाद सिंह, वीरेंद्र पंजियारा समेत 21 स्कूलों के सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है