13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : नकली व प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ अभियान, पांच मेडिकल दुकानों में की गयी जांच

नकली, प्रतिबंधित और बिना चिकित्सकीय परामर्श के बिक रही दवाओं के खिलाफ देवघर में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया. इसी क्रम में देवघर में भी औषधि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की.

संवाददाता, देवघर : नकली, प्रतिबंधित और बिना चिकित्सकीय परामर्श के बिक रही दवाओं के खिलाफ देवघर में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीआइडी को पूरे राज्य में औषधि दुकानों की सघन जांच का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में देवघर में भी औषधि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की. औषधि निरीक्षक चंदन प्रसाद कश्यप के नेतृत्व में टीम ने टावर चौक स्थित पूजा मेडिकल, अरुण मेडिकल, पार्वती मेडिकल, सिंघानिया मेडिकल और लक्ष्मी मार्केट स्थित ड्रग हाउस में पहुंचकर जांच की. टीम ने दवाओं के स्टॉक रजिस्टर, बिल-वाउचर, खरीद स्रोत, प्रतिबंधित श्रेणी की दवाओं की उपलब्धता तथा बिना पंजीकरण के बिक्री की संभावनाओं की बारीकी से पड़ताल की. जांच के दौरान दवाओं की वैधता, एक्सपायरी तिथि, भंडारण व्यवस्था और औषधि कानूनों के अनुपालन की विस्तृत जांच की गयी. दुकानों में मिली कमियों को रिपोर्ट में दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, सभी दुकानों की जांच रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जायेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने और जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिया है. इस अभियान की जानकारी मिलते ही शहर के मेडिकल स्टोर दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि नकली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel