संवाददाता, देवघर . आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बुधवार को उपनगर आयुक्त सागरी बराल के नेतृत्व में दो सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार व रंजीत सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों रामपुर, नंदन पहाड़, छत्तीसी और दड़वा घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान सफाई व्यवस्था, जल निकासी, कचरा निष्पादन और प्रकाश व्यवस्था की बारीकी से जांच की गयी. निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त ने संबंधित वार्ड जमादारों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घाटों की सफाई निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाये.
ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई के साथ-साथ आसपास की सड़कों से कूड़ा- कचरे का उठाव, सड़क के समतलीकरण और जल जमाव की रोकथाम पर विशेष ध्यान दें. सहायक नगर आयुक्तों ने भी मौके पर सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि छठ पर्व से पहले सभी घाटों को पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित तैयार करें. बताया की नगर निगम की ओर से प्रतिदिन निरीक्षण कर सफाई कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि सभी छठ घाटों पर स्वच्छता का संदेश प्रसारित हो सके. घाटों की सफाई के लिए 23 वार्ड जमादार, 215 सफाई मित्र, 24 रोड कुली मित्र, तीन जेसीबी मशीनें और 14 ट्रैक्टर की व्यवस्था की गयी हैं. शहर के अन्य इलाकों में नियमित सफाई के साथ-साथ प्रतिदिन किसी न किसी छठ घाट की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. नगर प्रशासन का लक्ष्य है कि छठ महापर्व के पूर्व सभी घाट पूरी तरह स्वच्छ, समतल और सुरक्षित रहें. ताकि श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान परेशानी न हो.हाइलाइट्स
*23 वार्ड जमादार की निगरानी में 24 रोड कुली मित्र भी कर रहे हैं सहयोग*छठ घाटों की सफाई जोरों पर, 70 फीसदी कार्य पूरा
*उपनगर आयुक्त ने कई घाटों का किया निरीक्षणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

