प्रतिनिधि, पालोजोरी. थाना क्षेत्र के कचुवासोली गांव निवासी 42 वर्षीय सैदुन बीबी पति अलाउद्दीन अंसारी की मौत इलाज के क्रम में दुमका में हो गयी. सैदुन बीबी बुधवार को पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर फार्मनवाडीह गांव के पास एक ट्रेलर के टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. परिजन बेहतर इलाज के लिए दुमका ले गये थे. सैदुन बीबी के सिर, हाथ, कमर व चेहरे में गंभीर चोटें आयीं थीं. वहीं इस दुर्घटना में एक दिन पहले कुरूआ तेंतरिया गांव निवासी 19 वर्षीय निरंजन यादव पिता संतोष महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
सैदुन बीबी निरंजन यादव के साथ बाइक में सवार होकर अपने बेटे के ससुराल से वापस अपने गांव कचुवासोली जा रही थी. इसी दौरान फार्मनवाडीह पुलिया के पास टक्कर हो गयी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि निरंजन यादव का सिर बुरी तरह से कुचल गया था.दुर्घटना में ढाई वर्षीय बच्ची आयत परवीन भी गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के किनारे उग आयीं बड़ी-बड़ी झाड़ियां के कारण यह दुर्घटना हुई थी. गुरुवार को सैदुन बीबी की मौत का खबर मिलते ही कचुवासोली गांव में मातम छा गया. इस घटना को लेकर परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. वहीं इस घटना को लेकर गुरुवार तक किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है.हाइलाइट्स
॰पोलाजोरी के फार्मनवाडीह गांव के पास ट्रेलर की टक्कर में हुई थी जख्मी॰दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही हो गयी थी मौत
॰घायल महिला का दुमका में चल रहा था इलाजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

