गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व डिक्सन टेक्नोलॉजीज के मालिक सुनील वचानी करेंगे उदघाटन
देश में चौथा सेंटर होगा जसीडीह मेंआज नोएडा से आयेगी डिक्सन की टीम, छह हजार वर्गफीट में खुलेगा सेंटरयुवाओं को अप स्किल एडवांस टेक्नोलॉजी की मिलेगी ट्रेनिंगअमरनाथ पोद्दार, देवघर
जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में संताल परगना के युवाओं के रोजगार और तकनीकी प्रशिक्षण का फिर एक द्वार खुलने जा रहा है. आइटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड जसीडीह एसटीपीआइ में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने जा रही है. 16 सितंबर को लोकसभा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड के मालिक सुनील वचानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे. डिक्सन टेक्नोलॉजीज को जसीडीह एसटीपीआइ में छह हजार वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस अलॉट हुआ है, जिसमें लगभग 200 सीटें है. नौ सितंबर को डिक्सन की टीम नोएडा से जसीडीह एसटीपीआइ पहुंच जायेगी व सेंटर की तैयारी का काम शुरू कर दी जायेगी. डिक्सन टेक्नोलॉजीज इस एक्सीलेंस सेंटर में युवाओं को अप स्किल एडवांस टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग देगी. एसटीपीआइ के अपर निदेशक सिद्धार्थ रॉय के अनुसार शुरुआती चरण में 200 युवाओं को छह सप्ताह में स्किल अपग्रेडेशन की ट्रेनिंग दी जायेगी, जिन्हें प्रमाणपत्र भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट ) के साथ मिलकर प्रदान किया जायेगा. यह प्रमाणपत्र न केवल डिक्सन बल्कि अन्य आइटी कंपनियों में भी नौकरी के लिए मान्य होगा.आइफोन बनाने वाली कंपनी में भी नौकरी का अवसर
ट्रेंड युवाओं को डिक्सन पहले अपनी कंपनी में प्लेसमेंट का ऑफर देगी. डिक्नस इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइट सिस्टम, घरेलू उपकरण, सीसीटीवी,डीवीआर, वियरेबल्स, रेफ्रिजरेटर, डिक्सन रिवर्स लॉजिस्टिक्स, एलइडी टीवी पैनल, मोबाइल फोन में लगने वाले इक्विपमेंट तैयार करती है. तमिलनाडु, नोएडा, हरियाणा सहित देश भर में डिक्सन की कई प्रोक्डक्शन यूनिट हैं. ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले युवा अपनी इच्छा के अनुसार डिक्सन सहित आइफाेन बनाने वाली कंपनी फोक्सकॉन में प्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं. अगर डिक्सन में जॉब नहीं करना चाहेंगे तो देश की अन्य आइटी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं.हर साल दो हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड जसीडीह एसटीपीआइ के इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हर वर्ष दो हजार युवाओं को अप स्किल एडवांस टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देगी. पांच वर्ष के दौरान कुल 10 हजार युवक व युवतियों को ट्रेनिंग मिलेगी. इस ट्रेनिंग में संताल परगना के युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. भविष्य में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का देवघर में प्रोडक्शन यूनिट भी खोलने की योजना है.………………
डिक्सन टेक्नोलॉजीज को जसीडीह एसटीपीआइ में छह हजार वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस अलॉट हो गया है. कंपनी की टीम मंगलवार को देवघर पहुंच रही है. 16 सितंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व डिक्सन टेक्नोलॉजीज के मालिक सुनील वचानी द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया जायेगा.– सिद्धार्थ राय, अपर निदेशक, एसटीपीआइ, झारखंड B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

