23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : बच्चों को वैन की छत पर बैठाकर ले जाते स्कूल, हो सकता है हादसा

देवीपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के गाड़ी की छत पर बैठाकर बच्चों को ढोने के मामले में डायरेक्टर व प्राचार्य अलग-अलग बयान दे रहे है. मामला लापरवाही का है, जिसमें बच्चों के साथ हादसा हो सकता है.

देवघर. जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के कोकहरा गांव स्थित एचएनएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल की विंगर गाड़ी की छत पर विद्यार्थियों को बैठाकर ढ़ोने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं विंगर के दायीं खिड़की से भी बच्चे सिर बाहर निकाले रहते हैं. विंगर की छत पर बैठे बच्चे गिर भी सकते थे. विंगर गाड़ी का चालक पूरी तरह लापरवाह होकर बच्चे को स्कूल ले जाता व लाता हैं. वहीं इस इलाके के लोगों का कहना है कि यह कोई नयी बात नहीं है. रोजाना इसी तरह बच्चे को छत पर बैठाकर लाते-ले जाते हैं. उक्त स्कूल में थाना क्षेत्र के मसनजोरा, अर्जुन हॉल्ट के समीप मथुरापुर गांव, शंकरपुर, बलथर, धनकोरा व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे इसी तरह विंगर से स्कूल पढ़ने आते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के डायरेक्टर अशोक साह व प्राचार्य सिकंदर दास ने पहले बताया कि ऐसा मामला कभी हमलोगों के सामने नहीं आया है. डायरेक्टर ने बताया कि गाड़ी चालक से मामले की जानकारी लेकर बात करते हैं. दोबारा उनके मोबाइल पर कॉल करने पर कहा कि एक बच्चे का बैग गिर गया था, इसलिये बच्चे को छत पर भेजे थे. तीसरी बार में उन्होंने कहा कि बच्चों को उल्टी हो रही थी, इसलिये छत पर हवा में बिठाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें