देवघर. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत देवघर प्रखंड की दो पंचायतों के मुखिया गोवा गये हैं. ये मुखिया गोवा में पंचायतों के विकास कार्यों से अवगत होंगे. देवघर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत की मुखिया संतोषी शर्मा व महतोडीह उदयपुरा पंचायत के मुखिया सुशील देव गोवा गये हैं. पंचायतीराज मंत्रालय की ओर से पूरे राज्य से 30 मुखिया व प्रमुखों को गोवा भेजा गया है. इस दौरान गोवा के ग्राम पंचायतों में स्वच्छता प्रबंधन, टैक्स कलेक्शन सहित ग्राम सभा के जरिये विकास योजनाओं के चयन से लेकर संचालन के कार्यों से अवगत होंगे. मुखिया व प्रमुख का दल ग्राम पंचायतों का विजिट करेंगे. साथ ही गोवा के प्रमुख व मुखिया से पंचायत के विभिन्न कार्यों को सीखने का प्रयास करेंगे, जिसके बाद वापस लौटकर अपनी ग्राम पंचायतों में लागू कर रोल मॉडल के रूप में विकसित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

