मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव में बुधवार की देर रात को साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में लातेहार पुलिस पहुंची और मोहनपुर पुलिस के सहयोग से बांक गांव से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि साइबर ठग ने बैंक का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की साइबर ठगी की थी. पुलिस ने साइबर ठग को लोकेशन के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है