प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति, जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति, आरसेटी सलाहकार समिति व पीएमइजीपी से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने बैंकों के प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक अपने कार्य निष्पादन में सुधार लायें और योजनाओं के लाभ आम लोगों तक समय पर पहुंचायें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला अंतर्गत नगद जमा अनुपात (सीडी रेशियो), कृषि ऋण, केसीसी, शिक्षा ऋण, स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम जनधन योजना, पीएमजीबीवाइ, पीएमएसबीवाइ, एपीवाइ सहित अन्य वित्तीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने बैंकों से सीडी रेशियो में सुधार लाने तथा कृषि क्षेत्र में ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया. डीसी ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़े सखी मंडलों और आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त समूहों के क्रेडिट लिंकेज को प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने कहा कि समूहों की दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में ठोस पहल जरूरी है, ताकि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. बैठक में डीसी ने एनपीए खातों की स्थिति, सरकारी ऋण योजनाओं के निष्पादन, एमएसएमइ, उद्योग, शिक्षा एवं आवास ऋण की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने जिले में नये उद्योगों और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही बैंक शाखाओं के स्थल परिवर्तन आमजन की सुविधा अनुसार सुनिश्चित करने और स्कूली बच्चों को खाता खोलने में किसी तरह की परेशानी न होने देने की बात कही. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, उद्योग महाप्रबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जियाडा क्षेत्रीय निदेशक, आरसेटी निदेशक, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बैंक प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स डीएलसीसी बैठक में दिये गये जरूरी दिशा-निर्देश नये उद्योग व स्टार्टअप के लिए चल रहे योजना के प्रचार प्रसार को लेकर कार्यशाला आयोजित करें बैंकों का स्थल परिवर्तन आमजनों के सुविधा अनुरूप सुनिश्चित करें स्कूली बच्चों को बैंक खाता खोलने में न हो असुविधा इसका विशेष रूप से रखें ध्यान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

