वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के बुढ़ई थाना अंतर्गत सरपत्ता गांव के समीप सड़क हादसे में एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार दंपती को जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में 55 वर्षीय पति गिरिडीह जिले के गांडेय निवासी मो. मुमताज आलम की मौत हो गयी, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी नजमा खातून (50 वर्ष ) को तत्काल इलाज के लिए एम्स में भरती कराया गया है. शव देवघर पहुंचने के बाद बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी प्रेम टुडू ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट हुई थी. परिजनों से जानकारी के अनुसार गांडेय थाना क्षेत्र के डोकीडीह पंचायत के तुरुकतोपा निवासी मो मुमताज अपनी पत्नी के साथ देवघर निवासी अपने दामा मौजम खान व पुत्री तरन्नुम से मिलने आये थे. बुधवार को करीब 2.30 बजे वे देवघर से एम्स के रास्ते बुढ़ैई होते हुए गांडेय लौट रहे थे. इसी क्रम में बुढ़ई थाना क्षेत्र के सरपत्ता के पास चारपहिया कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गिरकर जख़्मी हो गये. हादसे में मो मुमताज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने पर गांडेय से कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण घटनास्थल के लिए रवाना हो गये थे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त से कार को कब्जे में लेकर अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी है. ॰ गंभीर हालत में पत्नी को एम्स में कराया गया भर्ती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

