चितरा. झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम आठ दिवसीय सेवा का अधिकार सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया. इसके तहत क्षेत्र की चितरा, आसनबनी व ठाढी पंचायत में शिविर लगा. शिविर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाये गये स्टॉलों में जरूरतमंदों ने आवेदन दिया, जिसमें विभिन्न विभागों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. वहीं, प्रभारी बीडीओ चंदन कुमार सिंह, मुखिया सुमन देवी, उपमुखिया सुनैना पांडेय, अंचल निरीक्षक अक्षय कुमार सिन्हा व वीएलई रोशनी कुमारी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं, बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा सारी योजनाओं को आपके द्वार पहुंचाया गया है. जरूरत के अनुसार अपना आवेदन दे सकते हैं. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हुई और शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक उपस्थित रहे. वहीं आसनबनी में भी बीडीओ, मुखिया रसोदी किस्कू ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर विभिन्न स्टॉल में लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हेमलाल किस्कू, अलेश्वर मुर्मू, प्रदीप सिंह समेत अन्य थे. हाइलार्ट्स : चितरा, आसनबनी वा ठाढी के शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने दिये आवेदन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

