26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : होली का बाजार परवान पर, रंग-पिचकारी, कपड़े व राशन दुकानों में लगी भीड़

Advertisement

होली को लेकर देवघर के बाजार में लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है. होली में हर्बल रंग, अबीर-गुलाल, कपड़े और राशन की डिमांड जमकर हो रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

संवाददाता, देवघर. होली को लेकर देवघर के बाजार में भीड़ बढ़ गयी है. होली को लेकर रंगी-पिचकारी, कपड़े व राशन दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी हुई है. होली में हर्बल रंग, अबीर और गुलाल की सर्वाधिक मांग बाजारों में है. गुब्बारे और पिचकारी की मांग पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा ही है.इस बार बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आये हैं. प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 350 रुपये तक की उपलब्ध है. टैंक के रूप में पिचकारी 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा फैंसी पाइप, स्पाइडर मैन, छोटा भीम पिचकरी की खूब बिक्री हो रही है. बाजार में गुलाल स्प्रे की मांग बेहद हो रही है.देवघर के बाजार में ब्रांडेड शो रूम के साथ-साथ अन्य दुकानों में भी कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. होली में सफेद कुर्ता पायजामा सहित कॉटन कुर्ता पायजामा, कॉटन पठानी कुर्ता, शहजादा कुर्ता, कलरफुल ड्रेस, स्पेशल लखनवी शूट, कलरफुल कुर्ती व दुपट्टा, सफेद कुर्ती, बच्चों के लिए धोती-कुर्ता व फंकी लुक में फ्रॉक की खूब बिक्री हो रही है. होली के पुआ -पकवान का भी त्योहार कहा जाता है. त्योहार में पकवान के लिए राशन की खरीदारी खूब हो रही है. लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, सब्जी मार्केट गली, एसबी राय रोड, बाजार समिति आदि इलाके में राशन की खरीदारी हो रही है. इसमें खाद्य तेल, घी, चना, काबली चना, हरा मटर, सोयाबिन, विभिन्न तरह के मसाले, मैदा, बेसन, सूजी, सूखा नारियल, मेवा, ड्राइ फ्रूटस की खरीदारी हो रही है. पंसारी दुकान में भी मसाला व अन्य सामग्री की खरीदारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें