14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : अधजले शव की गुत्थी सुलझी, नशेड़ी बेटे की हत्या में पिता व भाई गिरफ्तार

देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर से गिधैया जाने वाले पथ पर ढीबा जोरिया के पास छह दिसंबर को मिले अज्ञात अधजले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर से गिधैया जाने वाले पथ पर ढीबा जोरिया के पास छह दिसंबर को मिले अज्ञात अधजले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस जांच में मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव में रह रहे नितेश नंदी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर गांव का निवासी था. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के पिता दिलीप नंदी और भाई गौतम नंदी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, नितेश नंदी नशे का आदी था. वह अक्सर नशा करने के लिए अपने पिता, भाई और अन्य परिजनों से पैसे की मांग करता था. पैसे नहीं मिलने पर वह घर में गाली-गलौज, मारपीट और हंगामा करता था. परिजन उसकी इस आदत से लंबे समय से परेशान थे. घटना के दिन भी नितेश का परिजनों से इसी बात को लेकर विवाद हो गया. बताया गया कि विवाद इतना बढ़ गया कि पिता दिलीप नंदी और भाई गौतम नंदी ने आपा खो दिया. तंग आकर दोनों ने मिलकर नितेश की हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को एक ऑटो में लादकर देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर जोरिया के पास ले जाया गया. वहां शव को फेंकने के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी, ताकि पहचान न हो सके. इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उक्त जोरिया के पास से अज्ञात शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. अधजले शव की बरामदगी को लेकर एएसआइ रवीद्र सिंह की शिकायत पर देवीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. एसपी सौरभ के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पहले मृतक की पहचान सुनिश्चित की. इसके बाद सात दिनों की कड़ी मेहनत के पश्चात 13 दिसंबर को जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव स्थित आवास पर छापेमारी कर मृतक के ही पिता और भाई को गिरफ्तार कर किया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑटो संख्या जेएच15जी 8825 को भी जब्त कर लिया है. पुलिस के सामने पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा देवीपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, एसआइ सुधांशु प्रसाद यादव, अनुसंधान विंग के एसआइ माइकल कोड़ा, सशस्त्र बल के हवलदार रवि कुमार और जैप-5 के पुलिसकर्मी मनोज एक्का शामिल थे. हाइलाइट्स देवीपुर में सनसनीखेज खुलासा, नितेश को मारकर पेट्रोल से जलाने का आरोप नशे की लत बनी मौत की वजह अधजले शव की पहचान जसीडीह के कालीपुर निवासी नितेश नंदी के रूप में नशे के लिये पैसे मांगने को लेकर हुआ था विवाद, पिता व भाई पर हत्या का आरोप साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ऑटो से शंकरपुर जोरिया ले जाकर जलाया, ऑटो जब्त देवीपुर थाना क्षेत्र में ढीबा जोरिया के पास छह दिसंबर को मिला था अधजला युवक का शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel