14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्कूलों के मूल्यांकन के लिए टीम ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई व इको गतिविधियों के आधार पर होगी रेटिंग

निरीक्षण टीम ने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए शनिवार को देवघर और देवीपुर प्रखंड के कई स्कूलों का जायजा लिया. टीम निरीक्षण कर स्कूलों की रेटिंग करेगी.

वरीय संवाददाता, देवघर. निरीक्षण टीम ने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए शनिवार को देवघर और देवीपुर प्रखंड के कई स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान स्वच्छ एवं हरित विद्यालय की रेटिंग के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान चार उत्कृष्ट स्कूलों का भौतिक मूल्यांकन किया. पांच सितारा रेटिंग प्राप्त संदीपनी पब्लिक स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचियारी कोठिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितोलोढ़िया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा राजासार का निरीक्षण टीम ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने स्कूलों में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, शौचालय की स्वच्छता, बागवानी, इको क्लब का गठन व इसकी गतिविधियों और समग्र सफाई व्यवस्था की बारीकी से पड़ताल की. प्रत्येक स्कूल में इन सुविधाओं की जानकारी एकत्र की गयी और स्वच्छता मानकों का आकलन किया गया. विशेष रूप से चितोलोढ़िया में स्कूल की साफ-सफाई की स्थिति देखकर मॉनिटरिंग टीम ने प्रभारी मुकेश कुमार की सराहना की. टीम ने अन्य स्कूलों को इसका अनुसरण करने को कहा. निरीक्षण टीम में किरण कुमारी, डॉयट, जसीडीह के अभिषेक कुमार व सीआरपी सह जिला नोडल अधिकारी स्वच्च्विद्यालय के छोटेलाल दास व चितोलोढ़िया विद्यालय की प्रभारी पूजा सिंह और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे. अभियान का उद्देश्य स्वच्छ व हरित विद्यालयों को प्रोत्साहित कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देना है. जिला शिक्षा विभाग ने बताया कि इन स्कूलों की रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जायेगी, जिसके आधार पर पुरस्कार वितरण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel