संवाददाता, देवघर : जिलावासियों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और प्रभावी समाधान को लेकर शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुईं. जनता दरबार में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आ;s लोगों ने भू-अर्जन एवं मुआवजा भुगतान, अनुकम्पा नियुक्ति, बिजली बिल माफी, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, फसल बीमा, भू-राजस्व, पेंशन एवं आवास से जुड़े मामलों को रखा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याएं क्रमवार सुनीं और आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी शिकायतों की जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट डीसी कार्यालय को उपलब्ध करायें. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके. इस दौरान जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे. हाइलाइट्स कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

