IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करने पड़े. मेजबान टीम ने जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टॉस के बाद पुष्टि की है कि बुमराह निजी कारणों से अनुपलब्ध थे, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के कारण मैच में नहीं खेल पाए. तीसरे टी20 मैच के टॉस के तुरंत बाद बीसीसीआई की मीडिया टीम ने पुष्टि कर दी कि बीमारी के कारण अक्षर पटेल तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से घर वापस चले गए हैं और इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. Why Jasprit Bumrah and Axar Patel dropped in third T20I BCCI provides an update
अगले मैच में वापसी को लेकर बाद में दिया जाएगा अपडेट
बीसीसीआई की ओर से आगे बताया गया कि शेष मैचों के लिए उनके टीम में शामिल होने के संबंध में उचित समय पर जानकारी दी जाएगी. टीम इंडिया को इस मुकाबले में बुमराह की कमी खलेगी, क्योंकि उनमें विकेट लेने की अद्भुत क्षमता है. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे. हालांकि, दूसरे टी20 मैच में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और वे एक भी विकेट नहीं ले पाए. दूसरे मैच में बुमराह महंगे भी साबित हुए और अपने चार ओवरों में 45 रन लुटा दिए. सीरीज एक-एक से बराबर है और भारत बढ़त लेना चाहेगा.
भारत ने टॉस जीत किया गेंदबाजी का फैसला
अक्षर पटेल ने पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23 और 21 रन बनाए. उन्हें मुल्लनपुर में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भी भेजा गया. पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा जब भारत 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा. तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह चाहेंगे कि उनकी टीम पूरे मैच के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) : रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें…
IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला में पिच से किसे मिलेगी मदद, कैसा है मौसम का मिजाज? जाने सबकुछ
IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ

