9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad: आपस में भिड़े दो डॉक्टर, फाइटर से किया हमला, मौके पर मौजूद लोगों ने भी कर दी पिटाई 

Aurangabad News: रविवार देर शाम दानी बिगहा में एक निजी क्लीनिक में सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार पर डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने हमला कर दिया. दोनों घायल हुए. डिग्री विवाद के बाद हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है.

Aurangabad Crime News: शहर के दानी बिगहा इलाके में रविवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक निजी क्लीनिक में बैठे सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार पर एक अन्य चिकित्सक ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में दोनों डॉक्टर घायल हो गए. हमलावर चिकित्सक की पहचान डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला ? 

डॉ. श्याम कुमार अपने निजी क्लीनिक में अकेले बैठे मोबाइल देख रहे थे. इसी दौरान गुस्से में आए डॉ. अरुण कुमार मिश्रा वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. आरोप है कि उन्होंने फाइटर से डॉ. श्याम कुमार के सिर पर कई बार वार किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. डॉ. श्याम कुमार के शोर मचाने पर क्लीनिक का स्टाफ और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बचाया.

कार्रवाई से नाराज होकर किया हमला 

इससे पहले सिविल सर्जन के आदेश पर डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के महाराजगंज रोड के साईं कॉम्प्लेक्स वाले क्लीनिक की जांच हुई थी. जांच में सामने आया कि वे एमबीबीएस, एमडी बताकर क्लीनिक चला रहे थे, जबकि उनकी डिग्री बीडीएस पाई गई. इसके अलावा क्लीनिक के पंजीयन में भी गड़बड़ी मिली. नियमों के तहत उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और क्लीनिक को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया था. इसी कार्रवाई से नाराज होकर उन्होंने हमला किया.

Also read: बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 17 लोगों को मिला नोटिस

लोगों ने डॉ. अरुण कुमार मिश्रा की पिटाई की 

हमले के बाद आक्रोशित लोगों ने भी डॉ. अरुण कुमार मिश्रा की पिटाई कर दी, जिससे वे भी घायल हो गए. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है और घायल चिकित्सा प्रभारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel